Whatsapp Dark mode - Tech Education

Latest

Ab aap ko yaha par technology se related jankari milegi wo bhi bilkul asan tarike me jisase aap ko yaha se mili jankari ko apply karne me koi ashuvidha na ho

BANNER 728X90

Thursday, March 12, 2020

Whatsapp Dark mode

How to enable dark mode?


How to enable dark mode?



दोस्तों whatsapp के सभी यूजर के लिए एक खुश  खबरी है जो की अभी whatsapp के  नई अपडेट से सामने आया है जिसमे डार्क मोड का एक नई फीचर  ऐड किया गया है जिससे की रात को जब आप मोबाइल को उसे करते हो तो मोबइल  से निकलने वाली ब्लू लाइट आप की आँखों के लिए बहुत ही हानिकारक होती है तो इसी समस्या का समाधान के लिए whatsapp  ने इस फीचर  को ऐड किया है 

what is dark mode ?

Dark Mode को हम Night Mode भी कह सकते है, इसका प्रयोग रात के समय किसी औप्लिकेशन पर काम करने के लिए किया जाता है। यह एक ऐसी फीचर है जिसे Enable करने के बाद एप्लीकेशन की पूरी बैकग्राउंड कलर Black Colour में बदल जाती है जिससे आपकी आंखों पर रौशनी का प्रभाव कम पड़ता है।
साथ ही डार्क मोड आपके Device की Battery को भी कम खपत होने में मदद करता है। डार्क मोड को हम सरल भाषा मे Black Background वाली स्क्रीन भी कह सकते है। Dark Screen के साथ काम करने में आपको comfortable feel होगा।

How to enable whatsapp dark mode?

1~ तो सबसे पहले आप अपने व्हाट्सप्प को ओपन करे  और अब आप के  राइट साइड में थ्री डॉट क्लिक करे 

https://techeducationn.blogspot.com/




2 ~ अब आप setting पर क्लिक करे 

Whatsapp Dark mode




3 ~ अब आप chat  पर क्लिक करे 

https://techeducationn.blogspot.com/


4 ~ अब आप Theme  पर क्लिक करे और Dark Mode  पर क्लिक करे 


https://techeducationn.blogspot.com/

How to enable dark mode in youtube?

YouTube में Dark Mode Enable/ activate करना बहुत आसान है परंतु YouTube में डार्क मोड Enable करने से पहले यह जरूरी है कि आपका Browser Updated हो यानी आपके Browser का लेटेस्ट वर्शन Installed हो, यदि आपका browser updated नही है तो इंटरनेट से Latest Version Download कर के Install कर सकते है।


YouTube ने अभी तक डार्क मोड Feature को केवल Computer तथा iOS यूज़र्स के लिए ही लांच किया है परंतु जल्द ही यह फीचर Android Users के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा। मैं यहां पर Computer/Desktop User को डार्क मोड Enable करने का तरीका बता रहा हूँ।
Step#1- सबसे पहले YouTube पर अपने Gmail Account से Sign in करें ।
Step#2- अब Right Side (दाई ओर) ऊपर कोने में एक गोला बटन (Profile Button) दिखाई देगा, उसपर Click करें।
https://techeducationn.blogspot.com/


Step#3-
 नीचे Dark Theme -Off एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, इसे On/Off करके आप Youtube में डार्क मोड enable/disable कर सकते है।
YouTube में डार्क मोड इनेबल करने के बाद YouTube का Interface कुछ इस प्रकार दिखाई देने लगेगा।
https://techeducationn.blogspot.com/


इसी तरह आप अन्य एप्लीकेशन में भी Dark Mode को Enable कर के इंटरनेट के इस नए फीचर का प्रयोग कर सकते है।



तो आशा करता हु दोस्तों की अब आप का डार्क मोड  ऑन  हो गया होगा और अगर फिर भी कोई समस्या आती है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है 

thans a lot to read my article ................













No comments:

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box